All UP Contract Employee Good News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 8 लाख से अधिक आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कर्मचारियों की सेवा श्रम अधिकारों और पारिश्रमिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम गठन करने के निर्देश जारी किए हैं शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी के श्रम के सम्मान और जनित में किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं।
All UP Contract Employee Good News
उत्तर प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी के लिए अच्छी खबर है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम को जल्द से जल्द बनाकर आउटसोर्स कर्मचारियों को लाभ देने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों को वेतन में कटौती समय से भुगतान न होना ईपीएस ऐसी जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए साथ ही आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द बदलनी चाहिए वर्तमान में एजेंसियों द्वारा चयन प्रक्रिया से लेकर वेतन सहित विभिन्न मामलों में शोषण किया जा रहा है जो कि जल्द से जल्द परिवर्तन करने की आवश्यकता है।
संविदा कर्मचारियों के लिए बनेगा नया नियम
उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के स्वरूप पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आउटसोर्स सेवा निगम में ऐसा प्रबंध किया जाए कि किसी भी कर्मचारी की सेवा प्रदाता एजेंसी द्वारा तब तक सेवा समाप्त नहीं की जा सकती जब तक की संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा संसृति की जाए साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक सभी आउटसोर्स सुविधा कर्मियों के बैंक खाते में मानदेय भेज दिया जाए इसके साथ ही अन्य धनराशि समय से जमा की जाए ऐसी एजेंसियां जो नियमों का उल्लंघन करती हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए।
यूपी आउटसोर्स कर्मचारी को मिलेंगे यह फायदे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्ड निगम के द्वारा होने वाली नियुक्तियों को नियमानुसार आरक्षण देने का निर्देश दिया है इसी प्रकार आउटसाइड कर्मचारियों को मेडिकल की सुविधा मैटरनिटी लीव दुर्घटना बीमा पेंशन और पारिवारिक पेंशन सहित सभी लाभ निगम के माध्यम से दिए जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बना रहे आउटसोर्स सेवा निगम के माध्यम से विभाग नियम और आउटसोर्सिंग एजेंसी के बीच समन्वित रूप से सभी प्रक्रियाएं संचालित की जाएगी इसके साथ ही निगम द्वारा पारदर्शी चयन प्रक्रिया जैम पोर्टल से एजेंसियों का चयन मेरिट के आधार पर भर्ती आधुनिक तकनीक का प्रयोग तथा आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम बढ़ेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम शुरू होने के बाद आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन ₹15000 तथा अधिकतम वेतन पदों के अनुसार ₹25000 तक दिया जाएगा इसके साथ ही उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम लागू होने के बाद संविदा कर्मचारियों प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी यूपी योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा साथी स्थानीय युवकों को प्राथमिकता दी जाएगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश देने के बाद जल्द ही उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम का कार्य शुरू हो जाएगा उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम अगले महीने से कार्य करने लगेगा और इसके बाद आउटसोर क्षमता कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं आउटडोर सेवा निगम के माध्यम से मिलेंगी।