UP BED Good News: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए बड़ी अड़चन को समाप्त कर दिया गया है काफी लंबे समय से चली आ रही बीएड मामले को नियमावली में संशोधन करके बीएड अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अब कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक के लिए बेड की अनिवार्यता खत्म की गई है अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बिना बेड के ही कंप्यूटर विषय में एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक बन सकते हैं। पहले इस पद के लिए बीएड की अनिवार्यता थी।
शिक्षक बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म
राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड भर्ती की सबसे बड़ी अड़चन दूर कर दी है 28 मार्च को जारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में बदलाव को मंजूरी दी गई है और अब इस नियमावली का गजट भी जारी कर दिया गया है जानकारी के लिए बता दें 2018 की एलटी ग्रेड भर्ती में पहली बार राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर विषय को शामिल किया गया था जब कंप्यूटर विषय को शामिल किया गया था उसे समय B.Ed की अहर्ता अनिवार्य थी इसी कारण से 2018 में जारी किए गए विज्ञापन में 1673 पद निकाले गए थे जिसमें 1637 पद खाली बच गए थे केवल 36 कंप्यूटर शिक्षकों का ही चयन हुआ था अब बीएड की अर्हता समाप्त होने के बाद बिना B.Ed के शिक्षक बन सकते हैं। जारी की गई नियमावली में इस कमी को दूर करते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की तैनाती में अब बेड को अधिमानी अड़ता के रूप में शामिल किया गया है अर्थात बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता तो मिलेगी लेकिन B.Ed नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी सहायक अध्यापक बन सकते हैं इस संशोधन के बाद उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर विषय के शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी इसी संशोधन के कारण काफी लंबे कंप्यूटर शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं।
अब बिना बीएड कला BFA में बन सकते हैं शिक्षक
एलटी ग्रेड की जारी की गई संशोधित नियमावली में कला विषय की शिक्षक तैनाती में भी बफा योग्यता धारी अभ्यर्थियों को B.Ed से छूट मिल गई है अब यह भी बिना B.Ed के शिक्षक बन सकते हैं पहले कला विषय के साथ बीएड एक जरूरी उपाधि मानी गई थी संशोधित नियम में अब कला विषय के साथ स्नातक और बीएड को तो रख लिया गया है लेकिन इसके अतिरिक्त ललितकला करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीएड से छूट मिल गई है।
उत्तर मध्यमा करने वाले भी बनेंगे शिक्षक
एलटी ग्रेड शिक्षक तैनाती के संशोधित नियम में अब उत्तर मध्यमा करने वाले अभ्यर्थी भी हिंदी विषय के लिए सहायक अध्यापक बन सकते हैं हिंदी एलटी के लिए स्नातक में हिंदी एक विषय के साथ इंटरमीडिएट में संस्कृत विषय और b.ed के पहले अनिवार्य थी अब इसे संशोधित कर दिया गया है अब स्नातक में एक विषय के रूप में हिंदी के साथ इंटरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में या उत्तर मध्यमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी बीएड की उपाधि के साथ आवेदन करने के लिए पात्र माने गए हैं। जल्द ही एलटी ग्रेड तैनाती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है माध्यमिक शिक्षा विभाग में 7000 से अधिक महिला पुरुष शिक्षकों की तैनाती की जाएगी जिसका अधियाचन उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग को भेज दिया गया है।