UP News: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक के तौर पर करियर बनाने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है अब उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों के बजाय संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने का फैसला लिया है जिसको लेकर शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा निदेशालय स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है अब सरकारी शिक्षकों की बजाय संविदा पर शिक्षक तैनात किए जाएंगे।
यूपी के राजकीय विद्यालय में संविदा पर रखे जाएंगे शिक्षक
उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यवस्थाएं मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों की कमी दूर करने की तैयारी सरकार द्वारा की गई है विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए सरकार ने मानदेय पर शिक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है इसकी सहमति शासन स्तर पर बन चुकी है बैठक आयोजित करके सैद्धांतिक सहमति दी जा चुकी है और संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निदेशालय स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिससे शिक्षकों को आवश्यकता अनुसार नियुक्त किया जाएगा साथ ही शिक्षकों को नियुक्त करने का अधिकार प्रधानाचार्य को दिए जाने की योजना बनाई गई है हालांकि प्रस्ताव सामने आने के बाद चयन प्रक्रिया पता चल सकेगी राजकीय स्कूलों को प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत धनराशि देकर हमारा गया है अधिकांश विद्यालयों में कई सुविधाएं दी गई हैं शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अब सरकार ने संविदा शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया है।
विद्यालयों में आउटसोर्स पर्सन नियुक्ति को लेकर शासनादेश जारी
राजकीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों के बजाय संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी इसके अतिरिक्त आउटसोर्स परसों नियुक्ति को लेकर भी सजना देश पहले जारी किया जा चुका है शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने की दिशा में सरकार ने तेजी से काम किया है जहां विषयों के सापेक्ष रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित विभिन्न आउटसोर्स परसों भी रखने की योजना बनाई गई है।
संविदा शिक्षकों और आउटसोर्स पर्सन को मानदेय का निर्धारण जल्द होगा
उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में संविदा शिक्षकों और आउटसोर्स पर्सन के मानदेय निर्धारण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है शिक्षकों को कितना मानदेय प्रति महीना दिया जाएगा इसको लेकर अभी मंथन चल रहा है। शिक्षकों के चयन हेतु तैयार किया जा रहे प्रस्ताव में शिक्षकों के मानदेय को लेकर निर्णय लिया जाएगा और प्रस्ताव में मानदेय देने को लेकर स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सकेगी वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान गणित जैसे कई महत्वपूर्ण विषय हैं जहां शिक्षकों की बेहद ही कमी है जिससे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के नामांकन में काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है उत्तर प्रदेश अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों की कमी दूर करने के उद्देश्य से संविदा शिक्षकों की तैनाती की जाएगी शिक्षकों की तैनाती के बाद छात्र-छात्राओं के पढ़ाई का स्तर बढ़ेगा वहीं छात्र नामांकन की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी निदेशालय द्वारा प्रस्ताव तैयार करने के बाद जल्द ही शासन स्तर पर कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।